यूपी में 874 पदों के लिए सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

download (14)प्रदेश में कृषि स्नातकों के लिए नौकरी का बड़ा मौका सामने आया है। गन्ना विभाग में अर्से से खाली चल रहे गन्ना पर्यवेक्षक के 874 पदों पर भर्ती की कार्यवाही शुरू हो गई है।

आवेदक शनिवार से ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 21 मई तय की गई है।

प्रदेश में बड़ी संख्या में कृषि स्नातक नौकरी के लिए भटक रहे हैं। गन्ना विभाग ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को गन्ना पर्यवेक्षक के रिक्त 874 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा था। ये पद 2400 ग्रेड पे के हैं। आयोग ने इसके लिए आवेदन मांग लिए हैं।

इसके लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कृषि विज्ञान से स्नातक  (बी.एससी.-एग्रीकल्चर) व डोएक से सीसीसी प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। आवेदन के लिए 18 से 40 साल उम्र होनी चाहिए। प्रादेशिक सेवा में कम से कम दो साल की सेवा या एनसीसी के बी सर्टिफिकेट धारक आवेदकों को वेटेज मिलेगा।

 

400 अंकों से होगा चयन

गन्ना पर्यवेक्षक के पदों पर चयन 400 अंकों की परीक्षा से होगा। इसमें 350 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। इसमें 300 नंबर का दो घंटे का पहला प्रश्नपत्र होगा। इसमें सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान व अंकगणित से जुड़े 150 सवाल पूछे जाएंगे। 50 नंबर का दूसरा प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी का होगा। द्वितीय चरण में 50 नंबर का इंटरव्यू होगा।

प्रमुख कार्यक्रम
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि : 30 अप्रैल से
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 17 मई
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 19 मई
आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 21 मई

इस तरह पदों का रहेगा आरक्षण
अनारक्षित – 550
एससी-148
एसटी-22
ओबीसी-154
कुल -874

क्षैतिज आरक्षण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित -16
विकलांग (दिव्यांग) -26
महिला -174
भूतपूर्व सैनिक आश्रित -42

 
Back to top button