यूपी में 1090 पर मई तक आयीं 39 हजार से ज्यादा शिकायतें

लखनऊ। वीमेन पॉवर लाइन (1090) द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ टेलीफोन द्वारा छेडख़ानी तथा विभिन्न प्रकार के उत्पीडऩ सम्बन्धी मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की दिषा में गम्भीरता से प्रयास किये गये हैं। इस वर्ष 31 मई तक 39,344 षिकायतें अपराध से सम्बन्धित होने के कारण जिला पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेेतु भेजी गयी है।अपर पुलिस महानिदेषक, वीमेन पॉवर लाइन नीरा रावत ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष जनवरी से 31 मई, तक कुल पांच माह की अवधि में वीमेन पॉवर लाइन 1090 पर कुल 1,18,068 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमे 77,662 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित हैं। इसके अतिरिक्त 1,062 शिकायतें स्टाकिंग से संबंधित हैं। इनमें से अधिकांष षिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है तथा शेष के निस्तारण की कार्यवाही त्वरित गति से चल रही है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त षिकायतों में से 39,344 शिकायतें अपराध से संबंधित होने के कारण उन्हें जनपदीय पुलिस को आगे की कार्यवाही हेतु भेजी गयी हैं, ताकि महिलाओं को परेषान करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिष्चित की जा सके। अपर पुलिस महानिदेषक, वीमेन पॉवर लाइन 1090 ने यह भी बताया कि वर्ष-2019 में 1090 पर कुल 2,79,157 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमे से 1,97,750 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थी। इन षिकायतों को सीधे 1090 द्वारा निस्तारित किया गया। इसके अतिरिक्त 4,204 शिकायतें स्टाकिंग से तथा 77,203 शिकायतें अपराध से संबंधित होने के कारण उन्हें जनपदीय पुलिस को अन्तरित किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल व कॉलेज की छात्राओं को छेडख़ानी एवं उत्पीडऩ की घटनाओं से जागरूक करने एवं षिकायतों को वीमेन पॉवर लाइन-1090 तक पहुंचाने एवं समाज में वीमेन पॉवर लाइन-1090 की सेवा तथा महिला सषक्तीकरण के उद्देष्य से प्रचलित पावर एजेण्ट योजना के अन्तर्गत अब तक प्रदेष में लगभग 15,000 पॉवर एजेण्ट बनाये जा चुके हैं।

Back to top button