यूपी में सीएम पर सस्पेंस जारी, एक के बजाए बन सकते हैं दो-दो डिप्टी सीएम

नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इस मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी संशय बरकरार ही है. बीजेपी के आला कमान ने अभीतक सीएम के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि, इस बीच शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं.शपथ ग्रहण का समय भी मुकर्रर हो गया है. इस बीच यूपी की भावी कैबिनेट को लेकर बड़ी खबर आ रही है.कहा जा रहा है कि यूपी में सीएम के साथ-साथ डिप्टी सीएम यानि उप मुख्यमंत्री का पद भी होगा. साथ ही एक नहीं यूपी में दो-दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. सीएम पद के लिए कई दावेदारों के बीच बीजेपी नेताओं ने शायद यह फार्मूला खोजा है. हालांकि, आज शाम पांच बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी.इस बीच यूपी में सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. लखनऊ में बीजेपी कार्य़ालय पर कार्यकर्ता उमड़ पड़े हैं. वे अपने-अपने नेताओं को सीएम बनाने के नाम पर अड़े हुए हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम सीएम पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ के लिए तो नारेबाजी शुरू हो गई है.

Back to top button