यूपी निकाय चुनाव: खत्म हुआ तीसरे चरण का मतदान, फर्जी वोटिंग पर बीजेपी-बीएसपी में झड़प

यूपी निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान बुधवार शाम को खत्म हो गया। इस चरण में 26 जिलों के 94 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब परिणामों की घोषणा एक दिसंबर को की जाएगी।

यूपी निकाय चुनाव: खत्म हुआ तीसरे चरण का मतदान, फर्जी वोटिंग पर बीजेपी-बीएसपी में झड़पवहीं, तीसरे चरण में कई जगह वोटर लिस्ट में नाम न होने पर हंगामा तो हुआ। नवाबगंज में फर्जी वोटिंग पर बवाल हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि बसपाइयों ने भाजपाइयों पर पथराव कर दिया। बसपाइयों ने भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौर के स्टैंडर्ड मॉरल स्कूल में बने केंद्र पर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने पथराव किया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बुलानी पड़ी।

तीसरे चरण में 26 जिलों में बरेली, सहारनपुर, झांसी, मुरादाबाद और फिरोजाबाद नगर निगम के साथ 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतों में सुबह 7.30 बजे से मतदान हो रहा था।

बलरामपुर में कुल 58.5 प्रतिशत हुआ मतदान

बलरामपुर–54 प्रतिशत

उतरौला–57 प्रतिशत

तुलसीपुर–62 प्रतिशत

पचपेड़वा–61 प्रतिशत (डीएम आरके मिश्रा के अनुसार)

बरेली में 3:30 बजे मतदान प्रतिशत

कुल मतदान-

1-नगर निगम- 39.85%

परिषद-

1-नवाबगंज 65.92%

2-आंवला 50%

3-बहेड़ी 54.87

4-फरीदपुर-51.96% 

नगर पंचायत –

1-ठिरिया निजावत खां- 71%

2-रिठौरा-58 %

3-फतेहगंज पूर्वी- 45.57%

4-सेंथल 68.11 %

5-देवरनिया 65%

6-रिछा  68.67%

7-फरीदपुर83.8 %

8-शेरगढ़ 61%

9-मीरगंज 59.5%

10-शाही 56.5 % 

11-फतेहगंज पश्चिमी 56 % 

12-शीशगढ़- 65%

13-सिरौली-52%

14-विशारतगंज 55%

15-धौराटांडा-60%

झांसी नगर निगम में 3 बजे तक लगभग 40 प्रतिशत हुई वोटिंग

मऊरानीपुर नगर पालिका में 38.5 प्रतिशत

रानीपुर में 39 प्रतिशत

कटेरा में 40 फीसदी

गरौठा में 40 प्रतिशत

गुरसराय में 43 प्रतिशत

टोड़ी में 41.5 प्रतिशत

मोंठ में 42 प्रतिशत

चिरगांव में 38 प्रतिशत

लखीमपुर खीरी में 12 बजे तक मतदान

लखीमपुर–21.94%

गोला–26.86%

पलिया–34.22%

मोहम्मदी–44.16%

मैलानी–35.23%

खीरी–30.86%

सिंगाही–24.14%

ओएल–34.70%

धौरहरा–34.03%

बरबर–33.12%

कुल प्रतिशत–32.83%

बरेली–12  बजे तक

नगर निगम–20.5%

परिषद

नवाबगंज–48%

आंवला–22.20%

बहेड़ी–29%

फरीदपुर–28.3%

कुल प्रतिशत–31.88%

नगर पंचायत

ठिरिया निजावत खां–35.2%

रिठौरा–25.3%

फतेहगंज पूर्वी–28%

सेंथल–35.39%

देवरनिया–36%

रिछा–38%

फरीदपुर–38.66%

शेरगढ़–32%

मीरगंज–36%

कुल प्रतिशत–33.84%

– बरेली में दोपहर 12 बजे तक मतदान की स्थिति-

आंवला में 22 फीसदी

नवाबगंज में 34 फीसदी

सेंथल में 35.39 फीसदी

– दोपहर 12 बजे तक रायबरेली में औसतन 31.34 फीसदी मतदान।

– सीतापुर में सुबह 11.30 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान।

– लखीमपुर खीरी में 12 बजे तक कुल 35 फीसदी मतदान।

– संभल जिले में  26, चंदौसी में 21.05, बहजोई में 26.08, नरौली में 26, सिरसी में 27.05, गवां में 27, बबराला में 28, गुन्नौर में 23 प्रतिशत मतदान। जिले में 26 प्रतिशत हुआ मतदान।

– बरेली के पॉश इलाकों में सुबह से ही मतदान का फीसद काफी कम चल रहा है। वोटर घर से निकले ही नहीं हैं। कहीं भी लाइन नजर नहीं आ रही। रामपुर गार्डन का राष्ट्रीय बाल शिक्षा स्कूल का मतदान केंद्र दोपहर बाद भी सूना रहा।

– बलरामपुर में दोपहर 12 बजे तक औसत 28 प्रतिशत मतदान।

– बरेली के भूड़ के वार्ड 54 में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बताया जा रहा है कि 1250 वोटरों में करीब 600 लोगो के नाम वोटर लिस्ट में नहीं, जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हैं वो या तो मर चुके हैं या वार्ड को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर जाकर बस चुके हैं। बीएलओ को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। इसी तरह की परेशानी अभी अभी वार्ड 80 में भी आने की सूचना मिली है।

– बरेली के वार्ड नंबर 66 बजरिया पूरनमल में वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी होने पर मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। मतदाताओं का आरोप है कि वोटर लिस्ट में उनकी जाति पटवा लिखी है, लेकिन वोटर पर्ची में देवल लिखाकर आई है। बूथ अफसर ने 10-12 लोगों को वोट डालने से रोक दिया, जिसको लेकर विरोध हुआ। लोगों का आरोप बीएलओ ने पहले ही ठीक नहीं की, जिस कारण गड़बड़ी हो रही है।

– बाराबंकी में सिटी के पीरबातन पोलिंग बूथ के पास दो सौ मीटर के अंदर वोटरों को पर्ची बाटने के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालांकि, स्थिति काबू में है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कु‌र्सियां तोड़ने के साथ-साथ पण्डाल भी उखाड़ दिए।

– बाराबंकी में सुबह 9.00 बजे तक 8.30 प्रतिशत हुई वोटिंग।

– बलरामपुर में सुबह 10 बजे तक 11.20 प्रतिशत मतदान।

– सीतापुर में सुबह 9.30 बजे तक 12.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन जिलों में हो रहा है मतदान-

सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर।

पांच नगर निगमों में महापौर पद के लिए 74 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

पांच नगर निगमों में महापौर पद के लिए 74 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। वहीं पार्षद के 350 पदों के लिए 3,175 प्रत्याशी मैदान में हैं। 76 नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष पद के लिए 914 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। नगर पालिकाओं में 2,002 वार्र्डों में सदस्य पद के लिए 11,637 प्रत्याशियों में संघर्ष है। 152 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,711 और 1,947 वार्डों में सदस्य पद के लिए 10,624 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। बुधवार को होने वाले मतदान में 94,05,122 मतदाता हैं। इनमें 53.09 प्रतिशत पुरुष व 46.90 प्रतिशत महिलाएं हैं।

तीसरे चरण में 1,155 अति संवेदनशील प्लस बूथों पर वेबकास्टिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अपर आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के लिए 364 जोनल मजिस्ट्रेट, 890 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 233 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। वार्र्डों में पार्षद व सभासद के चुनाव के लिए 640 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त होंगे। दो नगर निगमों में महापौर के 15 से अधिक प्रत्याशी होने के कारण 949 अतिरिक्त ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।

पीएसी की 71 कंपनियां सुरक्षा में हैं तैनात
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की 40 कंपनियों के साथ पीएसी की 71 कंपनियां तैनात की गई हैं। 361 पुलिस निरीक्षक, 7,333 उप निरीक्षक, 4,590 हेड कांस्टेबल, 36,111 कांस्टेबल और 14,291 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।

नगर निगम बरेली में महापौर पद के लिए सर्वाधिक 25 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह यहां वार्ड नंबर 13 शांति विहार में पार्षद पद के लिए अधिकतम 32 प्रत्याशी हैं। झांसी जिले की कमथर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 32 प्रत्याशी मैदान में हैं। बागपत जिले की बड़ौत नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 गोसाईयान में सभासद के लिए 21 प्रत्याशी लड़ रहे हैं। मुरादाबाद में पाकबड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर 33 प्रत्याशी हैं। मऊ के चिरैयाकोट नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 सोहवत बगदासी में सदस्य के लिए 18 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं नगर पालिका परिषद के 8 और नगर पंचायत में सदस्य पद पर 7 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

 

Back to top button