यूपी डीजीपी ने क‌िया अफसरों को सम्मान‌ित बोले- भर्ती निरस्त होने से टूट जाती हैं शाद‌ियां

15 अगस्त के जश्न के दौरान डीजीपी सुलखान स‌िंह के माता-प‌िता भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अफसरों को सम्मान‌ित क‌िया। आगे देखें तस्वीरें…

यूपी डीजीपी ने क‌िया अफसरों को सम्मान‌ित बोले- भर्ती निरस्त होने से टूट जाती हैं शाद‌ियां

आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर लखनऊ में सुबह से ही धूम रही। सीएम योगी ने विधानभवन में झंडा फहराया और प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने के ल‌िए कहा। वहीं डीजीपी ऑफ‌िस में झंडारोहण के साथ अफसरों को सम्मानित किया गया।

एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार, एडीजी लखनऊ जोन, आईजी एटीएस असीम अरुण, डीजीपी पीआरओ राहुल श्रीवास्तव को डीजीपी ने सम्मानित किया।

इस दौरान डीजीपी सुलखान के माता-पिता भी मौजूद रहे।

 
डीजीपी ने इस दौरान कहा, विभाग में अगर ऊंच-नीच व्यवहार हो तो तकलीफ होती है। वहीं उन्होंने ये भी कहा क‌ि आजादी के बाद से दहेज प्रथा बढ़ी है। 

 
डीजीपी सुलखान स‌िंह ने कहा क‌ि भर्त‌ियां न‌िरस्त होने से शाद‌ियां टूट जाती हैं।

 
Back to top button