यूएस फाइटर जेट प्‍लेन जापान के ओकिनावा तट पर दुर्घटनाग्रस्त, दोनोंं पायलट बचे

अमेरिकी नौसेना का एक लड़ाकू जेट विमान जापान के दक्षिणी ओकिनावा द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, इसके चालक दल के दो सदस्यों को जीवित बचा लिया गया. जापान के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर के जरिये इसके चालक दल के दो सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

मंत्रालय के ओकिनावा रक्षा ब्यूरो के प्रवक्ता ओसामू कोसाकाई ने बताया कि लड़ाकू जेट विमान रात करीब पौने 12 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 2:45 बजे) ओकिनावा की राजधानी नाहा से करीब 250 किलोमीटर (156 मील) पूर्व-दक्षिणपूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

रक्षा ब्यूरो के प्रवक्ता ओसामू कोसाकाई ने  एएफपी को बताया कि अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर के जरिये इसके चालक दल के दो सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना जानलेवा नहीं थी.

अफगानिस्तान में अमेरिकी दूत के लौटते ही तालिबान के हमलों में आई तेजी

ओसामू कोसाकाई ने बताया कि इंजन में खराबी आने के चलते लड़ाकू जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जापान के तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, ”समुद्र में किसी तरह के मलबे या पानी में तेल के रिसाव का पता लगाने के लिए तटरक्षक बल ने समुद्र की ओर एक विमान भेजा.”

Back to top button