जल निगम में निकली है बम्पर भर्तियाँ …

उत्तर प्रदेश जल निगम (यूपीजेएन) में स्‍थायी आधार पर 383 रूटीन क्लर्क और स्‍टेनोग्रॉफर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्‍य उम्‍मीदवार 23 फरवरी 2017 से 28 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन का रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. यूपी जल निगम भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.

जल निगम में निकली है बम्पर भर्तियाँ ...

पद – रूटीन क्लर्क और स्‍टेनोग्रॉफर.

योग्‍यता – 12वीं पास.
स्थान – उत्तर प्रदेश.
अंतिम तिथि – 28 फ़रवरी 2017
आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष के बीच.

यूपी जल निगम भर्ती – 383 रूटीन क्लर्क और स्‍टेनोग्रॉफर वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन

विज्ञापन संख्या – 305/मु0अभि0(3)/कैम्प/1019/16.
आधिकारिक वेबसाइट – www.upjn.org.

संगठन का नाम – उत्तर प्रदेश जल निगम.

कुल पद – 383 पद

पद का नाम – पद का नाम रूटीन क्लर्क और स्‍टेनोग्रॉफर है. पद-अनुसार भर्ती विवरण का उल्‍लेख इस प्रकार दिया गया है –

1-रूटीन क्लर्क – 306 पद
{सामान्य – 154 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग – 82 पद, अनुसूचित जाति – 64 पद, अनुसूचित जनजाति – 06 पद}

2- स्‍टेनोग्रॉफर ग्रेड-चतुर्थ – 77 पद
{सामान्य – 39 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग – 20 पद, अनुसूचित जाति – 16 पद, अनुसूचित जनजाति – 02 पद}

 मेट्रो में होगी बम्पर भर्ती, जल्दी करे आवदेनयाद रखने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –

  • रजिस्‍ट्रेशन फिर से खोलने की तिथि शुरू – 23 फरवरी 2017
  • रजिस्‍ट्रेशन समापन करने की अंतिम तिथि – 28 फ़रवरी 2017
  • चालान मोड के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि – 01 मार्च 2017

1-रूटीन क्लर्क – 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता.
कंप्यूटर पर @ 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी में और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट स्पीड.

और ‘सीसीसी’ के स्तर का प्रमाण पत्र डीओईएसीसी सोसायटी द्वारा जारी किया गया.
वेतनमान – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 1900 किया जाएगा.

10वीं पास के लिए बम्पर भर्ती,जाने आवेदन की अंतिम तिथि

2- स्‍टेनोग्रॉफर ग्रेड-चतुर्थ – 12वीं स्‍टेंडर्ड या इसके समकक्ष.
@ 80 शब्द प्रति मिनट स्‍टेनोग्रॉफी में स्पीड कंप्यूटर पर.
और ‘सीसीसी’ प्रमाण पत्र डीओईएसीसी सोसायटी की ओर से जारी किया गया.
वेतन – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2800

आयु सीमा – 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं.

आयु छूट – अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क – 600 रुपये सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 300 रुपये और विकलांग श्रेणी को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

भुगतान का तरीका – आवेदन शुल्क एसबीआई -ई-कलैक्‍ट के माध्यम से जमा करें.

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा,टाइपिंग टेस्‍ट/स्‍टेनोग्रॉफी टेस्‍ट और इंटरव्‍यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.

 
Back to top button