युवक के जेब में फटा शाओमी का ये फोन, पानी डालकर पड़ा बुझाना

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के रेडमी नोट 4 के कथित तौर पर ब्लास्ट होने की खबर है। फोन आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में रहने वाले एक शख्स सूर्यकिरण के जेब में फटा है। वहीं, कंपनी ने इस पूरे मामले में कहा है कि उसने जांच शुरू कर दी है।

युवक के जेब में फटा शाओमी का ये फोन, पानी डालकर पड़ा बुझाना

शाओमी के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में बताया कि कंपनी ने इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया है। कंपनी के लिए ग्राहक की सुरक्षा सर्वोपरी है। 

प्रवक्ता ने कहा, ‘हमनें सूर्यकिरण से संपर्क किया है। इसके बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है।’ वहीं, तेलुगु वेबसाइट के अनुसार, सूर्यकिरण की जेब में मोबाइल उस वक्त फटा, जब वह बाइक चला रहा था। फोन फटने की वजह से उसकी पैंट में आग भी लग गई। इसके बाद पानी डालकर उसे बुझाया गया।

अमेरिकन रिपोर्ट ने किया दावा- भारत के इन मुद्दों को लेकर, विफल रहा मोदी सरकार

बताया जा रहा है कि सूर्यकिरण ने रेडमी नोट 4 ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से 20 दिनों पहले खरीदा था। उन्होने कहा कि हम इस पूरे मामले में शाओमी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। 

 
Back to top button