यह है 5 ऐसे अनोखे पेड़ देख कर यकीन नहीं होगा

जहाँ पेड़ होते है वहां की खुबसूरती ही अलग होती है। पेड़ की हरियाली सबको अपनी तरफ आकर्षित करती है। आपने कई तरह के अलग अलग पेड़ देखे होंगे। जिसमे कई ऐसे पेड़ हे जो सिर्फ छायां देने के काम ही आते है। तो कई ऐसे पेड़ भी है जिससे हमें मज़ेदार फ्रूट और सब्जियां खाने को मिल जाती है। आज हम आपको ऐसे 5 पेड़ दिखाएंगे जो दूसरे पेड़ से कुछ हट के है।
 
ठंडी छाव देने वाला पेड़

यह पेड़ वैसे तो बोर के पेड़ है जो सिर्फ छाव देने के काम ही आते है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि इस बोर के पेड ने गुंच बन कर कैसे पुरे रोड को अपनी छाव में ले लिया है।
पेड़ को भी प्यार हो गया

जैसे दो चाहने वाले कैसे भी एक हो ही जाते है वैसे ही यह दो पेड़ भी जैसे रस्ते के दो किनारे पर रहकर भी एक दूसरे को मिल गए है।
कितना पुराना होगा यह पेड़ !

यह पेड़ जिस तरह फैल हुआ है उसे देख कर यह तय नहीं कर सकते की यह पेड़ कितने साल पुराना होगा ! जैसे इस पेड़ ने एक तरफ से पूरे रास्ते को अपनी आगोश में ले लिया है।
पेड़ से बन गया हाथी

यह पेड के जड़ इस तरह फैल गई थी की फिर कुछ कारीगरों ने अपनी कारीगरी दिखा कर पेड़ की जड़ को एक हाथी में बदल दिया है।
पेड़ की जड़ में रास्ता

रस्ते के बीचों बीच एक बड़ा सा पेड का जड़ गिर गया है। और कुछ कारीगरों ने उसे हटाया नहीं बल्कि वहां से आने जाने का बढ़िया रास्ता बना लिया।

Back to top button