यहां निकली 12वीं पास के लिए 1200 पदों पर वैकेंसी

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने ऑनलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन की मांग की है. बता दे कि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे उम्मीदवार जो इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते है, वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2018 है. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. यहां निकली 12वीं पास के लिए 1200 पदों पर वैकेंसी

पदों की संख्या
भर्ती में कुल 1200 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. जिसमें नॉन टीएसपी और टीएसपी पद शामिल हैं.

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास की हो.

आयु सीमा
भर्ती में 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और क्रिमी लेयर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये और ओबीसी नॉन क्रिमी लेयर वाले उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. साथ ही एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.

यह है आवेदन करने की आखिरी तारीख
इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया 14 जून 2018 से शुरू होगी.

आप इस तरह आसानी से कर सकते है आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा.

जॉब लोकेशन
राजस्थान

यह है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Back to top button