यदि आप भी रोज जुड़ा बनाती है तो जान ले ये बात

यदि आपके बाल लम्बे और घने है, समय के चलते यदि आपको बाल बनाने का समय नहीं मिलता तब आपका बालो का जुड़ा बना लेती है. कभी टॉप जुड़ा या कभी लो-बन, कभी ब्रेडेड तो कभी साइड बन! इसमें समय और मेहनत दोनों ही बहुत कम लगते है. यह बेहद स्टाइलिश होते है. किन्तु इस कारण बालों की कई समस्या आने लग जाती है.यदि आप भी रोज जुड़ा बनाती है तो जान ले ये बात

लगातार जुड़ा बांधने से हेयरलाइन पीछे की और हो जाती है यानी कि इससे माथा चौड़ा दिखने लगता है. जुड़ा बांधने से सिर का ऊपरी हिस्सा बहुत ज्यादा ऑइली हो जाता है. इस कारण हर दूसरे दिन शैम्पू करना पड़ता है. ज्यादा शैम्पू करने से बालों के टिप्स ड्राय हो जाते है.

अफगानिस्तान की इन खूबसूरत महिलाओं की पूरी दुनिया है दीवानी

जुड़ा बांधने के कारण बाल पीछे की तरफ खींचते है और जड़ो से कमजोर हो जाते है. इस कारण हेयरफाल बढ़ जाता है. बालों को हमेशा जुड़े में बांधे रखने के कारण स्कैल्प और रूट्स में पसीना सुख नहीं पाता है. बाल हमेशा बंधे होने के कारण बालों में से शाइन कम हो जाती है. इसलिए बेहतर है कि नियमित रूप से जुड़ा बनाने के बजाय कभी कभी जुड़ा बनाएं.

Back to top button