मौसम का प्रकोप अब बच्चों को ले रहा बीमारियों की चपेट में,19 मरीज भर्ती

मौसम का प्रकोप अब बच्चों को बीमारियों की चपेट में ले रहा है। सबसे ज्यादा मरीज बुखार के आ रहे हैं। रविवार को इमरजेंसी में बुखार के 9 बच्चे आए, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया है। तीन अन्य डायरिया के मरीज थे। वार्ड में पहले से ही छह मरीज भर्ती थे। एक को सांस लेने में परेशानी थी। चिल्ड्रेन वार्ड फुल होने के कारण अब बच्चों को हड्डी वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।

प्रभारी सीएमएस डॉ. वीसी गुप्ता ने बताया कि मरीजों को इलाज में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अलग से प्रबंध किए गए हैं। इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक चिकित्सकों को लगाया गया है। जिन्हें सुबह – शाम राउंड लेने व ऑन काल रहने को कहा गया है। बुखार में देरी पड़ेगी भारी

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम गुप्ता का कहना है कि बुखार के मरीजों को तत्काल चिकित्सक को दिखाना चाहिए। उनकी जितनी जल्दी हो सके, जांच कराना चाहिए जिससे यह पता चल सके कि कौन सा बुखार है। इसके आधार पर उनका इलाज किया जाय। क्या करें

बुखार होने पर सिर, हाथ-पांव व पेट पर पानी की पट्टी रखें। बुखार के मरीज को तरल पदार्थ दें। नारियल पानी, शिकंजी व ताजे फलों का रस दें। हल्के सूती वस्त्र को पहनें। बारिश में बिल्कुल न निकलें। मच्छरों से बचकर रहें।

Back to top button