मोहित सूरी पर लगा कोरियन फिल्म की कहानी चुराने का आरोप

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा शुक्रावा (18 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। सैयारा रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस के साथ लोगों के दिलों पर भी छा गई है। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। लेकिन इसके हिट होते ही अब इसकी इसके मेकर्स पर एक कोरियन कहानी को चुराने का आरोप लगाया जा रहा है।
ए मोमेंट टू रिमेंबर की कॉपी है सैयारा?
कई लोगों का मानना है कि ‘सैय्यारा’ 2004 की कोरियाई फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ से काफी मिलती-जुलती है। यह रोमांटिक ड्रामा एक गुस्सैल म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और एक शर्मीली लड़की जर्नलिस्ट वाणी (अनीत पड्डा) की लव स्टोरी पर बेस्ड है। कहानी तब एक इमोशनल मोड़ लेती है जब वाणी को शुरुआती अल्जाइमर का पता चलता है, जो उनके रिश्ते को मुश्किल में डाल देता है।
क्या है कोरियन फिल्म की कहानी
इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सैयारा की जॉन एच. ली द्वारा निर्देशित और सोन ये-जिन व जंग वू-सुंग स्टारर “अ मोमेंट टू रिमेंबर” से तुलना करने में देर नहीं लगाई। यह फिल्म भी एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी तब बदल जाती है जब लड़की को शुरुआती अल्जाइमर का पता चलता है और उसके रिश्ते में अलग हो जाने के फैसले के बावजूद लड़का उसके साथ रहता है और उसे पुरानी यादें याद दिलाने में मदद करता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स मोहित सूरी पर इस कोरियन फिल्म के प्लॉट को कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कहानी की कुछ चीजें एक जैसे हैं जैसे- अल्जाइमर, एक्स के साथ प्रॉब्लम, लड़की का भाग जाना। साथ ही क्लाईमैक्स में वह मूमेंट भी है जहां वह बीते हुए पल को फिर से रीक्रिएट करता है।
एक यूजर ने लिखा, ‘तो क्या ‘सैयारा’ ‘अ मोमेंट टू रिमेंबर’ पर आधारित है? मोहित सूरी और दक्षिण कोरियाई फिल्मों की नकल करने का उनका शौक। ‘आई सॉ द डेविल को एक विलेन से कंपेयर करें तो वहां थोड़ी बात अलग थी क्योंकि ये एक एक्शन रिवेंज ड्रामा था और एक विलेन एक रोमांटिक ड्रामा था।
कुछ लोगों ने मेकर्स पर कहानी चुराने का आरोप लगाया, तो कुछ ने फिल्म का बचाव किया। एक यूजर ने कहा, ‘अगर ऐसा है भी, तो यह एक अच्छा रुपांतरण है। मुझे लगता है कि अल्जाइमर लव स्टोरी में ये आम बात है कि यह चल जाएगी क्योंकि यह सीधा ऑडियंस के इमोशंस से कनेक्ट करेगीष। अभी तक, ‘सैयारा’ के मेकर्स ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि यह फिल्म कोरियाई ड्रामा का आधिकारिक रीमेक है या नहीं।
सैयारा के बारे में
सईयारा संकल्प सदाना ने लिखी है, म्यूजिक मिथुन, सचेत-परंपरा, ऋषभ कांत, विशाल मिश्रा, तनिष्क बागची, फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने दिया है। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है। वहीं इसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने आशिकी 2 और एक विलेन जैसी फिल्में बनाई हैं।