मोबाइल फोन चार्ज करते समय बैट्री यदि गर्म हो रही है तो यह अच्छा संकेत नहीं

UP के सोनभद्र स्थित शाहगंज क्षेत्र के राजपुर गांव में शनिवार रात सीने पर मोबाइल फोन रखकर सोते समय बैट्री फटने से वृद्ध की मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। रामजतन पटेल (70) रात को सोते समय सुबह का अलार्म लगाकर सीने पर मोबाइल रखकर सो गए। भोर में तेज आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि रामजतन के सीने पर से चमड़ी जलने की दुर्गंध आ रही थी। सीने में छेद और दूर तक जख्म था। बैट्री ब्लास्ट होने से उसके अन्य हिस्से बिखरे पड़े थे। परिवार की मानें तो काफी पुराना मोबाइल था। रामजतन अक्सर सोते समय अलार्म लगाते थे। थानाध्यक्ष भुवनेश्वर पांडेय ने बताया कि मोबाइल और सीने की चमड़ी के बीच कोई कपड़ा नहीं था। मोबाइल के ब्लास्ट से ही हादसा हुआ।

पहचानें मोबाइल की बिगड़ती सेहत

  • मोबाइल फोन चार्ज करते समय बैट्री यदि गर्म हो रही है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसको नजरअंदाज करना जीवन के लिए घातक हो सकता है।
  • स्मार्टफोन की बैट्री फूल गई है तो इसे तुरंत बदल दें वरना आपकी जान को खतरा हो सकता है।
  • स्मार्टफोन को टच करते ही वो गरम होने लगे तो समझ लीजिए कि मोबाइल फोन में दिक्कत आ चुकी है।

मोबाइल को लेकर बरतें सतर्कता

  • कभी भी मोबाइल को चार्ज पर लगाकर बात न करें।
  • विशेषज्ञ 100 प्रतिशत मोबाइल चार्ज से बचने की सलाह देते हैं।
  • बैठकर बात करते समय ज्यादातर ईयर फोन का इस्तेमाल करें।
  • रात में सोते समय अपने से मोबाइल दूर रखें।
  • बच्चों से मोबाइल को दूर रखें, उनके सामने कम इस्तेमाल करें।
  • रात में सोते समय डाटा पैक को बंद करके रखें।
  • गर्मी के दिनों में मोबाइल इस्तेमाल में सावधानी बरतें।
  • बात करते समय मोबाइल गर्म लगे तो तुरंत फोन काटकर उसे कुछ देर के लिए रख दें।

सावधानी से सलामत रहे जिंदगानी

  • मोबाइल के क्षेत्र में पिछले दस साल से काम कर रहे विशेषज्ञ संदीप सिंह ने फोन के ब्लास्ट होने को लेकर कई कारण बताए। कहा कि यदि उपभोक्ता सावधानी बरतें तो हादसे नहीं होंगे।
  • चार्जिंग के दौरान फोन के मदरबोर्ड पर दबाव बढ़ जाता है। चार्जिंग के समय मोबाइल पास नहीं रखना चाहिए।
  • ओरिजनल चार्जर लें। खराब डुप्लीकेट चार्जर न लें। मार्केट में तीन एम्पियर तक के फोन चार्जर हैं। लोकल चार्जर अधिक करेंट प्रवाह करता है जिससे मोबाइल फटने का खतरा बना रहता है।
  • मोबाइल के पानी में जाने के बाद उसे अच्छे से सुखाने के बजाय कुछ लोग चार्ज में लगा देते हैं। इससे भी मोबाइल के फटने का खतरा रहता है।
  • अक्सर लोग रात में मोबाइल फोन चार्ज में लगाकर सो जाते हैं। ऐसी स्थिति में बैट्री में मौजूद कैथोड से एनोड पर जरूरत से ज्यादा लिथियम आयन पहुंच जाते हैं जो विस्फोट का कारण बनते हैं।
Back to top button