मोदी ने पूरी की हिन्दुओं की मुहीम; 225 करोड़ रूपये से बनवायेंगे राम मंदिर

जी हाँ!! अपने पीएम मोदी ने पूरी की हिन्दुओं की मुहीम, 225 करोड़ रूपये खर्च कर अयोध्या में भव्य और शानदार राम मंदिर का निर्माण करवाने जा रहे| एक बहुत ही कमाल की ख़बर अयोध्या से आ रही है भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  डा. दिनेश शर्मा की बात पर यक़ीन करें तो उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनेगा। वैसे यक़ीन ना करने की भी कोई वजह नहीं है ।

मोदी ने पूरी की हिन्दुओं की मुहीम; 225 करोड़ रूपये से बनवायेंगे राम मंदिर

डा. शर्मा के अनुसार मंदिर के लिए केंद्र की मोदी सरकार 225 करोड़ रुपए का बजट पहले ही पास कर चुकी है  ताकि अयोध्या में श्री राम का मंदिर बन सके। शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा भगवान राम की पार्टी है , बाकी पार्टियाँ सपा, बसपा और कांग्रेस को केवल चुनाव में भगवान राम याद आते हैं। जबकि भाजपा दिन रात भगवान राम का जाप करती है। शर्मा ने ये कहकर भी धमाका कर दिया कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस अमेठी और रायबरेली से भी साफ होने वाली है।

उनके अनुसार राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और सोनिया गांधी के क्षेत्र रायबरेली की जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर निकल चुके हैं। यही नहीं यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए 22 अक्तूबर को मोदी जीके तीन मंत्री अमेठी आ रहे हैं।

बता दें कि स्मृति ईरानी , मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एक दिन के दौरे पर अमेठी आएंगे शर्मा ने कहा कि सपा का पूरा परिवार बिखर चुका है क्यूँकि उनकी महतवकांशाएँ अलग अलग हैं और बड़ी हैं  । जिससे अखिलेश यादव के पास नाम के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। इस पर भी वो सपा का नकली जामा पहनकर घूम रहे हैं। ग़ौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के  परिवार का झगड़ा जनता के सामने आ चुका है।

वैसे हमारे आंकलन के हिसाब से समाजवादी पार्टी का ये झगड़ा मुलायम सिंह की बड़ी ही शातिर चाल है जिसके द्वारा वे अखिलेश की आने वाली लाइफ़ की राजनीतिक गोतियाँ सेट करना चाहते हैं , लेकिन यह मुद्दा इस लेख का विषय नहीं है , इस मुद्दे पर हम किसी और दिन लिखेंगे और पाठकों को इसके अंदरूनी रहस और मुलायम की बड़ी चाल से अवगत कराएँगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button