मैरी कॉम और सरिता ने बनाई एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स के अंतिम 16 में जगह

marykom-saritadevi_56f8ec462bc4cएजेन्सी/नई दिल्ली : भारतीय स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम और एल सरिता देवी ने अपने अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर रियो ओलंपिक के लिए हो रहे एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. मैरी कॉम ने 51 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में कजाकिस्तान की नाजिम किजाइबे को 2-1 से हराया. वहीं दूसरी ओर पूर्व एशियन चैंपियन एल सरिता देवी ने 60 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में जापान की तोमोको कुगिमिया को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई. पुरुष वर्ग ने किया निराश  पुरुष वर्ग में भारत भारत के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता चौथी सीड विकास कृष्ण को 75 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में चीन के झाओ मिन्गांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सतीश कुमार भी 91 किलोग्राम वर्ग में हाईपेंग मू से हार गए. आप को बता दें की इस साल अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक में खुद का स्थान सुरक्षित करने के लिए 30 देशों के 226 मुक्केबाज एशियाई क्वालिफायर्स में दांव आजमा रहे हैं. इसमें से केवल पुरुष वर्ग से 30 और महिला वर्ग से 6 मुक्केबाज रियो के लिए क्वालिफाई कर सकेंगे. 

Back to top button