मैक्सिमम और मिनिमम टैंपरेचर बढ़ा, इस दिन होगी बारिश

  • जालंधर. बादलों की बेरुखी के कारण सिटी में मैक्सिमम और मिनिमम टैंपरेचर लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को मैक्सिमम टैंपरेचर 34.4 और मिनिमम 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी तेज गर्मी रहेगी और इतवार को बारिश की संभावना है। मौसम शुष्क बना हुआ है अगले 24 घंटे में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।
    मैक्सिमम और मिनिमम टैंपरेचर बढ़ा, इस दिन होगी बारिश
     
    सेटेलाइट इमेज के आधार पर मौसम विभाग ने पिछले इतवार को भी बारिश का अनुमान जताया था। तब पहले से तैयार लो प्रेशर एरिया के कारण बादल हिमाचल में ही बरस गए थे। पंजाब को कहीं-कहीं पर पॉकेट रेन से ही संतोष करना पड़ा था। मौसम विभाग के माहिरों का कहना है कि बारिश की संभावना अभी भी बरकरार है।

    ये भी पढ़े: गोरखपुर अस्पताल का यह वीडियो वायरल होते ही खुल गई योगी सरकार की पोल, मच गया हडकंप!

    बारिश का अगला दौर इतवार से शुरू होगा। पाकिस्तान पर बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू कश्मीर, उत्तरी पंजाब और हिमाचल के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं।

     
    शुक्रवार को सारा दिन मौसम शुष्क रहा।
    – अगले 24 घंटे तक मौसम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं 
    – कहीं-कहीं पर पॉकेट रेन होने के हैं आसार
     
     
Back to top button