मैकफेयर इन्टरनेशनल-2018 : नवरचना स्कूल, वड़ोदरा गुजरात को ओवरऑल चैम्पियनशिप

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2018’ में नवरचना स्कूल, वड़ोदरा, गुजरात ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान विज्ञान का परचम लहराया। इसके अलावा, भवन्स भगवानदास पुरोहित विद्या मंदिर, त्रिमूर्ति नगर, नागपुर, महाराष्ट्र के छात्रों ने जूनियर वर्ग की चैम्पियनशिप जबकि नवरचना स्कूल, वड़ोदरा, गुजरात के छात्रों ने सीनियर वर्ग की चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि मैकफेयर इण्टरनेशनल-2018 में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न राज्यों से पधारे लगभग 700 छात्रों ने लगातार चार दिनों तक विभिन्न रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान एवं कला-कौशल का जोरदार प्रदर्शन किया और साबित कर दिया कि सुखमय भविष्य की नींव इन्हीं हाथों से रखी जायेगी।

श्री शर्मा ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने कहा कि हम लोगों को लखनऊ में जो प्यार और अपनापन मिला है उसे हम कभी नहीं भूल पायेंगे। मैकफेयर ने हमें विज्ञान व कम्प्यूटर के इस दौर में एकता के महत्व को समझाया है। आज हम संकल्प लेते हैं कि विज्ञान को मानव जाति की भलाई के लिए ही इस्तेमाल करेंगे और पूरी दुनिया में अमन व शांति के लिए एकता का साम्राज्य स्थापित करेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने सभी बाल वैज्ञानिकों को विश्व एकता के लिए कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया जबकि मैकफेयर इण्टरनेशनल-2018 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें अगले मैकफेयर में पधारे हेतु आमन्त्रित किया।

Back to top button