मैं मानता हूं कि 125 करोड़ हिंदुस्‍तानियों का नाम राम रख देना चाहिए’: हार्दिक पटेल

यूपी सरकार द्वारा शहरों के नाम बदलने को लेकर सियासत जारी है. कभी योगी सरकार के अपने मंत्री तो कभी विपक्ष, यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, गुजरात के पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर सिर्फ शहरों के नाम बदलने से तरक्की हो सकती है या ये देश सोने की चिड़िया बन सकती है, तो कुछ और खास काम करने की जरूरत है. उन्होंने कि देश को सोने की चिड़िया बनाने के लिए सभी 125 करोड़ लोगों का नाम ‘राम’ रख देना चाहिए. मैं मानता हूं कि 125 करोड़ हिंदुस्‍तानियों का नाम राम रख देना चाहिए': हार्दिक पटेल

मोदी सरकार और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में बेरोजगारी, किसानों का प्रश्न बड़ा है. लेकिन मौजूदा सरकार नाम बदलने और मूर्तियों के चक्कर में है. उत्तर प्रदेश के सम्भल में कल्कि महोत्सव के दौरान उन्होंने ये बातें पत्रकारों से कहीं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के राजनीति की धुरी है और यहीं से केंद्र सरकार तय होती है. उत्तर प्रदेश ही देश की दिशा व दशा तय करने में सक्षम है. 

Back to top button