मेदांता हॉस्पिटल समेत तीन अस्पतालों की यूनिट 24 घंटे के लिए बंद

-नये मिले कोरोना मरीजों ने इन अस्‍पतालों में कराया था इलाज, डॉक्‍टरों व स्‍टाफ की होगी जांच

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना के नये मरीजों के इलाज कराने के कारण मेदांता अस्पताल समेत राजधानी के तीन निजी अस्पतालों की कई यूनिट को अगले 24 घंटे के लिए बंद करा दिया है। फातिमा हॉस्टिल में सफाई कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल ही सील कर सैनेटाइल कराने के निर्देश दिये जा चुके हैं। इसके अलावा मरीज के संपर्क में आए डॉक्टरों और स्टाफ की सूची तैयार की जा रही है, सभी की जांच कराई जाएगी।

सीएमओ डॉ.नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल, फातिमा हॉस्पिटल और चंदन अस्पताल की यूनिट बंद की गई हैं। आज के पूर्व भी मेदांता और चंदन में संक्रमित मरीजों का इलाज हो चुका है। जबकि फातिमा अस्पताल में पहली बार में सफाईकर्मी कोरोना संक्रमित निकला है। सैनिटाइज कराने के साथ अगले 24 घंटे के लिए यह हिस्सा बंद रहेगा।

Back to top button