मेट्रो सिटी में लगेंगे 300 चार्जिग स्टेशन, देखेँ रिपोर्ट…

दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 महीनों में 300 EV चार्जिंग स्टेशन लगाए जायेंगे. इस प्रोजेक्ट को EESL द्वारा पूरा किया जायेगा और यह ऊर्जा मंत्रालय के साथ ज्वाइंट वेंचर में काम करेगा. जानकारी के लिए बता दें कि NDMC और EESL में मिलकर अभी तक 55 चार्जिंग स्टेशन लगा दिए हैं.

अपने बयान में EESL के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि हमारी योजना दिल्ली-NCR में अगले छह महीनों के भीतर 300 चार्जिंग स्टेशन लगाने की है. इसके लिए हमनें न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट अथॉरिटी (NOIDA) के साथ MOU साइन किया है. पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के अलावा सिर्फ दिल्ली में केवल 305 कैप्टिव चार्जर लगे हैं जिनमें 203 AC 001 चार्जर है जब की 102 DC-001 फास्ट चार्जर हैं

अब इलेक्ट्रिक वाहनों का आने वाला समय होगा. ऐसे में इस दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है क्योकिं इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना तो आसान होगा लेकिन इनके लिए जो बेसिक चीजों की जरूरत है वो अगर समय पर मिल जाए तो ग्राहकों को दिक्कत नहीं होगी.

Back to top button