मुगल रोड पर DCM और वैन की भिड़ंत में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत और 4 लोग गंभीर जख्मी…….

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में मुगल रोड पर बेंदा गांव के सामने रविवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। डीसीएम और वैन की भिड़ंत में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर जख्मी हुए हैं। वैन सवार लोग मूसानगर में मुक्ता देवी मंदिर से दर्शन पूजन करके घर लौट रहे थे।

बिधनू थाना क्षेत्र के गांव कठारा निवासी 45 वर्षीय शेखर राजपूत, 65 वर्षीय मां सिया दुलारी व परिजनों के साथ वैन से मूसानगर स्थित मुक्ता देवी मंदिर गए थे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दर्शन पूजन के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे। मुगल रोड पर बेंदा गांव के सामने डीसीएम ट्रक ने वैन में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक शेखर व उसकी मां सियादुलारी की मौके पर मौत हो गई। चीख पुकार सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और दुर्घटनाग्रस्त वैन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। मौके पर आई पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को घाटमपुर सीएचसी भेजा।

प्राथमिक उपचार मिलने से पहले ही कठारा गांव निवासी 62 वर्षीय नंदा पत्नी राज कुमार ने भी दम तोड़ दिया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल कठारा निवासी 35 वर्षीय राजश्री पत्नी मलखान व 28 वर्षीय विपिन कुमार, घाटमपुर क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी पंकज राजपूत की 22 वर्थीय पत्नी उमा एवं कानपुर देहात रसूलाबाद के कहिंजरी निवासी 62 वर्षीय कमला पत्नी रधुराज को गंभीर हालत में एलएलआर (हैलट) अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह ने बताया कि डीसीएम को पकड़ लिया गया है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button