मुख्‍यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में भाग लेंगे तेजस्‍वी यादव, राह‍ुल गांधी ने भेजा निमन्त्रण

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव राजस्‍थान के साथ ही मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ भी जाएंगे। तीनों राज्‍यों में नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में भाग लेंगे। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी की ओर से उन्‍हें बुलावा आया है। राजद सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के इस बुलावे से पार्टी के लोगों में काफी उत्‍साह है।

बता दें कि तीनों राज्‍यों में 17 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह का अायोजन किया गया है। राजस्‍थान में अशाेक गहलोत, तो मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि शनिवार को छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है।

इधर राजद सूत्रों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष व बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव को कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी की ओर से तीनों राज्‍यों में होनेवाले शपथग्रहण समारोह में भाग लेने का बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि बिहार महागठबंधन में शामिल अन्‍य घटक दल के नेताओं को भी बुलावा आएगा।

Back to top button