मुख्यमंत्री ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बेहतर कोविड प्रबन्धन पर दिया बल

  • अब हमारे पास कोरोना के विरुद्ध संघर्ष के लिए बेहतर संसाधन और अनुभव है, इसका प्रभावी उपयोग किया जाना चाहिए
  • इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का कोरोना के विरुद्ध जंग में बेहतर उपयोग किया जाए
  • इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का सर्विलांस, एम्बुलेंस की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से संवाद आदि में प्रभावी प्रयोग किया जाए
  • लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करायी
  • जनपद कानपुर नगर में कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए रामा मेडिकल काॅलेज को डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल बनाए जाने के निर्देश
  • प्रतिदिन 01 लाख आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी प्रयास करें
  • नगर विकास विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग सम्पूर्ण प्रदेश में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फाॅगिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें
  • ‘विशेष टीका उत्सव’ के दौरान सभी जनपदों में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
  • वैक्सीन की वेस्टेज को 01 प्रतिशत तक सीमित रखा जाए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बेहतर कोविड प्रबन्धन पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास कोरोना के खिलाफ जंग के लिए बेहतर संसाधन और अनुभव हैं। इसका प्रभावी उपयोग किया जाना चाहिए। सभी जनपदों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर स्थापित हैं। इन सेण्टर्स की कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में केन्द्रीय भूमिका है। इसके दृष्टिगत इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का बेहतर और प्रभावी उपयोग किया जाए।


मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का सर्विलांस, एम्बुलेंस की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से संवाद आदि में प्रभावी प्रयोग किया जाए। जनपद लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी में संचालित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जनपद कानपुर नगर में कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने रामा मेडिकल काॅलेज को डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में परिवर्तित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का उपचार करने के इच्छुक निजी अस्पतालों को इसकी अनुमति देने पर विचार किया जाए।


टेस्टिंग में वृद्धि के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रतिदिन कोविड-19 के कम से कम 01 लाख आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट सुनिश्चित किए जाएं। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी प्रयास किए जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा कोविड-19 की जांच निर्धारित दर पर ही सम्पन्न की जाए। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सा संस्थानों व लैब्स में निर्धारित दर प्रदर्शित की जानी चाहिए।


मुख्यमंत्री जी ने नगर विकास विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग को सम्पूर्ण प्रदेश में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फाॅगिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों द्वारा भी कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूकता के प्रसार के लिए पब्लिक एडेªस सिस्टम का उपयोग किया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती 11 अप्रैल से बाबा साहब डाॅ0 बी0आर0 आंबेडकर की जयन्ती 14 अप्रैल, 2021 तक पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे ‘विशेष टीका उत्सव’ के दौरान सभी जनपदों में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का उपयोग करते हुए वैक्सीनेशन सेण्टर्स पर उतने ही लोगों को बुलाया जाए, जिनका वैक्सीनेशन किया जाना है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की वेस्टेज को 01 प्रतिशत तक सीमित रखा जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि ‘विशेष टीका उत्सव’ के लिए सभी जनपदों में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गयी है।


बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव नगर विकास श्री रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव आवास श्री दीपक कुमार, पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री डी0के0 ठाकुर, मण्डलायुक्त लखनऊ श्री रंजन कुमार, राहत आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद, सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री गौरीशंकर प्रियदर्शी, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।———

Back to top button