मुकेश अंबानी की टॉप-10 की लिस्ट में फिर से वापसी, 9वें स्थान

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी अब दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में टॉप-10 में एक बार फिर वापस आ गए हैं। शनिवार को वह इस लिस्ट से बाहर होकर 12वें स्थान पर पहुंच गए थे। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक सोमवार दोपहर मुकेश अंबानी अब 74.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 9वें स्थान पर थे। लिस्ट में सबसे ऊपर अमेजन के ओनर जेफ बेजोस 181.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं।

10वें स्थान पर सर्गी ब्रिन हैं। आठवें स्थान पर लैरी एलिशन और सातवें पर लैरी पेज हैं। वॉरे बफेट छठे और मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर हैं। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे पर बर्नार्ड एंड फैमिली है। तीसरे पर बिलगेट्स काबिज हैं। टॉप-10 की लिस्ट में ज्यादातर अमेरिकी बिजनेसमैन हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3.31 % की तेजी की बदौलत अंबानी की नेटवर्थ में आज 2.5 अरब डॉलर का उछाल आया है। दोपहर बाद जब अमेरिकी बाजार खुलेंगे तो इस लिस्ट में अभी और उलटफेर देखने को मिल सकता है। फिलहाल अंबानी की अब टॉप-10 की लिस्ट में वापसी हो गई है।

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट

रैंकिंगरईसनेटवर्थ
1जेफ बेजोस181.4 अरब डॉलर
2बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली140.5 अरब डॉलर
3बिलगेट्स118.4 अरब डॉलर
4एलन मस्क104.5 अरब डॉलर
5मार्क जुकरबर्ग99.1 अरब डॉलर
6वॉरेन बफेट85.9 अरब डॉलर
7लैरी पेज76.7 अरब डॉलर
8लैरी एलिशन75.2 अरब डॉलर
9मुकेश अंबानी74.8 अरब डॉलर
10अमानिको74.6 अरब डॉलर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 8 अगस्त को मुकेश अंबानी अमीर कारोबारी की रैंकिंग में चौथा स्थान मिला था। इसी साल 14 जुलाई को मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में छठवें नंबर पर पहुंचे थे। जबकि 23 जुलाई को वे दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्‍स बन गए थे।

बाहर होने की वजह

बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। 16 सितंबर को कंपनी का शेयर 2,324.55 रुपए के भाव से ट्रेड कर रहा था, जबकि 20 नवंबर को 18 प्रतिशत फिसलकर 1,899.50 पर बंद हुआ था। वहीं, NSE में 45 दिनों में रिलायंस ग्रुप का मार्केट कैप भी 15.68 लाख करोड़ रुपए से 2.97 लाख करोड़ रुपए घटकर 12.71 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

बता दें कि फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है। जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

Back to top button