मुंबई में 90.57 रुपए हुआ रेट, दिल्ली में 83.22 रुपए; दोनों शहरों में 22 पैसे की बढ़ोतरी

नई दिल्ली. पेट्रोल शुक्रवार को 21 से 23 पैसे तक महंगा हुआ। मंबुई में रेट 90.57 और दिल्ली में 83.22 रुपए हो गया। डीजल की कीमतों में 18 से 20 पैसे तक इजाफा हुआ। ब्रेंट क्रूड सोमवार से 81 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। इससे तेल कंपनियों के लिए कच्चे तेल का आयात महंगा हो गया।मेट्रो शहरों में पेट्रोल शहर गुरुवार को रेट (रुपए प्रति लीटर) शुक्रवार को रेट (रुपए प्रति लीटर) बढ़ोतरी दिल्ली 83.00 83.22 22 पैसे मुंबई 90.35 90.57 22 पैसे कोलकाता 84.82 85.03 21 पैसे चेन्नई 86.28 86.51 23 पैसे मेट्रो शहरों में डीजल शहर गुरुवार को रेट (रुपए प्रति लीटर) शुक्रवार को रेट(रुपए प्रति लीटर) बढ़ोतरी दिल्ली 74.24 74.42 18 पैसे मुंबई 78.82 79.01 19 पैसे कोलकाता 76.09 76.27 18 पैसे चेन्नई 78.49 78.69 20 पैसे दिल्ली समेत 6 राज्य पेट्रोल-डीजल पर टैक्स समान करने पर सहमत हुए हैं। अगले महीने इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। दिल्ली में पेट्रोल पर 27% और डीजल पर 17.24% वैट लगता है। रिफाइनिंग के बाद डीलर को बेचे गए पेट्रोल की कीमत 41.99 रुपए डीलर कमीशन 3.66 रुपए एक्साइज ड्यूटी 19.48 रुपए दिल्ली में 27% वैट 17.59 रुपए कुल टैक्स (एक्साइज+वैट) 36.93 रुपए पेट्रोल का फाइनल रेट 82.72 रुपए *प्राइस बिल्ट अप 24 सितंबर रिफाइनिंग के बाद डीलर को बेचे गए पेट्रोल की कीमत 41.99 रुपए डीलर कमीशन 3.66 रुपए अधिकतम 28% जीएसटी 12.78 रुपए दिल्ली में 27% वैट 15.77 रुपए कुल टैक्स (जीएसटी+वैट) 28.55 रुपए जीएसटी लगने से इस रेट पर मिलेगा पेट्रोल 74.20 रुपए *गणना 24 सितंबर की कीमतों के मुताबिक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Fuel Price Hike: Petrol costier upto 23 Paisa on 27 september

Back to top button