मुंबई में वैक्सीनेशन के लिए हर सेंटर पर लोगों की बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़, 56 हजार के करीब एक्टिव केस

कोरोना संकट की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा दी है और अब एक्सपर्ट तीसरी लहर की चेतावनी भी दे रहे हैं. ऐसे में कोरोना को मात देने का सबसे सटीक उपाय वैक्सीनेशन ही है. लेकिन मुंबई समेत देश के कई हिस्से ऐसे हैं, जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ रही है. 

मुंबई में वैक्सीनेशन के लिए हर सेंटर पर लंबी लाइनें लग रही हैं, लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ रही है, जो चिंता का कारण बन रही हैं. बीते दिनों भी मुंबई में वैक्सीन की कमी के कारण सेंटर्स कुछ दिन तक बंद रहे थे. 

लेकिन अब जब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन खुल गया है, तो सेंटर्स पर भीड़ बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को मुंबई में 45 साल से अधिक लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे, हर किसी को अपनी बुकिंग कराकर जाना होगा. 

मुंबई में बीते कई दिनों से पाबंदियां लगी हुई हैं, ऐसे में कोरोना की रफ्तार भी कुछ हदतक धीमी पड़ी है. मुंबई में बीते दिन 3800 के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. मुंबई में इस वक्त 56 हजार के करीब एक्टिव केस हैं. 

Back to top button