मुंबई की रफ़्तार थमी, आज सातवें दिन भी जारी बेस्ट बसों की हड़ताल

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एक कोने से दूसरे कोने को जोड़कर रखने वाली बेस्ट की बसों की हड़ताल का आज सातवां दिन है. 7 दिनों से इन बसों ने पूरी मुंबई में अपनी सेवाओं को बंद कर रखा है, जिस कारण आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बजट को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा आश्वासन देने के बाद भी बेस्ट बसों की हड़ताल जारी है.मुंबई की रफ़्तार थमी, आज सातवें दिन भी जारी बेस्ट बसों की हड़ताल

उल्लेखनीय है कि बेस्ट लगभग दो हजार करोड़ के कर्ज में दबा हुआ है और बीएमसी ने बेस्ट को आगे और कर्ज देने से मना कर दिया है, जिस वजह से बेस्ट के कर्मचारियों के वेतन पर भी संकट छा गया है. हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की मांगों के मद्देनज़र शिवसेना अध्यक्ष ने कहा है कि उन्होंने पहले ही बेस्ट बसों के बजट को बीएमसी के साथ जोड़ने के लिए बात की थी. उन्होंने कहा है कि इसका हल बातचीत से ही निकाला जा सकता है. ठाकरे ने कहा है कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वे बातचीत में शामिल होने के लिए राजी हैं.

वहीं, मुंबई में आज 7वें दिन भी बसों की हड़ताल जारी है जिसे देखते हुए ओला और उबर कैब ड्राइवरों ने भी हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. अगर ऐसा होता है तो मुंबई के लोगों की दिक्कतें और भी बढ़ सकती हैं. गत वर्ष अक्टूबर-नवंबर में कैब ड्राइवर 12 दिनों की हड़ताल पर चले गए थे. इस कारण से पूरी मुंबई को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

Back to top button