मिशन 2019 को लेकर चुनावी मोड में आई भाजपा, रैलियों का तिहरा शतक लगाएंगे पीएम मोदी

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भले ही कुछ समय के लिए अस्वस्थ हों लेकिन उन्होंने मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव को घोषणा होने से पहले तक का कार्यक्रम बना दिया है जिसका पालन करने की जिम्मेदारी केंद्र से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं पर है। जाहिर है इसमें सबसे बड़ी भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहने वाली है।मिशन 2019 को लेकर चुनावी मोड में आई भाजपा, रैलियों का तिहरा शतक लगाएंगे पीएम मोदी

हर दिन उनका प्रयास दो परियोजनाओं के उद्घाटन या शिलान्यास करने का है। यानी अगले डेढ महीने में वे 90 रैलियाँ संबोधित कर लेंगे। पार्टी की कोशिश है कि चुनाव खत्म होने तक प्रधानमंत्री 275 से 300 रैलियों को संबोधित कर लें।

इसके अलावा नमो मोबाइल एप के जरिए भी प्रधानमंत्री समाज के विभिन्न तबक़ों से सीधा वार्तालाप करेंगे। यानी पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। भाजपा अध्यक्ष द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों में खेलों के आयोजन, युवा संसद का आयोजन, युवा आइकॉन का चयन और पचास लाख मॉब स्वयंसेवकों का चयन शामिल है। इसके अलावा पार्टी के विभिन्न प्रभागों और मोर्चों के लिए भी लगातार कार्यक्त्रस्म तय किए गए हैं।

सबसे पहले 14 से 20 जनवरी तक दलित मोर्चे की बैठकों का कार्यक्रम है। साथ ही 3 मार्च तक लगातार सैनिक सम्मान अभियान चलाया जाएगा जिसमें एक सप्ताह तक देश के हर शहर में शहीदों का सम्मान किया जाएगा। फरवरी में अल्पसंख्यक मोर्चे, अनुसूचित जनजाति मोर्चे, पिछड़ा वर्ग मोर्चे और किसान मोर्चे के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही 11 फ़रवरी से 26 मार्च तक हर शहर और गांव में कमल क्रांति संकल्प दिवस मनाया जाएगा जिसमें शाम के समय कमल के आकार का दिया हर घर में जलाया जाएगा। दो मार्च को बूथ स्तर पर मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी जिसमें भाग लेने वाले कम से कम पांच सवार बीजेपी की टी-शर्ट, हेल्मेट, पार्टी का झंडा और स्टीकर लगाकर जिला मुख्यालय तक जाएंगे। हर रैली को पार्टी का कोई महत्वपूर्ण नेता संबोधित करेगा।

युवा संसद

कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक भाजपा युवा संसद आयोजित करेगी। इसमें क्विज़ से लेकर तरह तरह के आयोजन होंगे। प्रदेश स्तर पर चयनित छात्रों को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम जैसे किसी बड़े ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ुद संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की देश भर में लाइव प्रसारण किया जाएगा।

यह है उद्देश्य

भाजपा का मानना है कि चुनाव होने तक पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह सक्रिय रखना है जिससे कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ सकें। सक्रिय कार्यकर्ता ही भाजपा को विजय की ओर ले जाएंगे। इसीलिए केंद्रीय कार्यालय से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। 

Back to top button