मिजोरम में नागरिकता विधेयक के खिलाफ उग्र प्रदर्शन जारी, पीएम व गृहमंत्री के पुतले फूंके

मिजोरम में बुधवार को नागरिकता विधेयक के खिलाफ विभिन्न जगहों पर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सात जिला मुख्यालयों और 50 अन्य स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुतले जलाए। 

हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की और आरोप लगाया कि विवादास्पद विधेयक से मिजो के लोगों के अस्तित्व को खतरा होगा।

मिजो जिरलई पाअल (एमजेडपी) या मिजो छात्र संगठन ने रैली का आयोजन किया। संगठन ने आठ जनवरी को भी 11 घंटे के राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया था। एमजेडपी के अध्यक्ष ने कहा कि अगर विधेयक पारित हुआ तो मिजो लोगों में अलगाव की भावना बढ़ जाएगी।
Back to top button