मार्केट में लॉन्च हुआ Vivo Y91, स्मार्ट फीचर्स के साथ कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप

स्मार्ट फीचर्स, बेहतरीन क्वालिटी, अटरैक्ट करने वाला मॉडेल और भी बहुत एक्स्साइटिंग चीजों से लैस Vivo ने अपना स्मार्टफोन Vivo Y91 मार्केट में लांच कर दिया है। भारत के मार्केट्स में भी यह आसानी से उपलब्ध है। कहा जा रहा है की डुअल रियर कैमरे के साथ Vivo Y91 की कीमत 10,990 रुपये है।

जानकारी के मुताबिक वीवो वाई91 दो रियर कैमरे, ड्यूड्रॉप नॉच और रियर पैनल पर ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ आता है।
चीनी कंपनी वीवो का यह स्मार्टफोन मार्केट में 10,990 रुपये में मिलेगा।
यह एआई से लैस रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है।
ये बजट स्मार्टफोन है जो Redmi 6 Pro को टक्कर देगा।
एक वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है।
इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।
Vivo Y91 यहां दो कलर वेरिएंट्स – स्ट्रे ब्लैक और ओशन ब्लू में मिलेगा। इसे कस्टमर्स ऐमेजॉन इंडिया, पेटीएम मॉल, वीवो ई स्टोर से खरीद सकते हैं।
इस बजट स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई बेजल लेस डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप है।
रिलायंस जियो की तरफ से 3TB तक डेटा मिलेगा, जबकि 2,000 रुपये का कैशबैक और 240GB डेटा शामिल है।

एक्स्चेंज ऑफर पर 500 रुपये एडिशनल ऑफ मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में 22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले गई है।स्क्रीन बेजल लेस है और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है।
MediaTek Helio P22 प्रोसेसरे दिया गया है।
3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल मोमरी।
यह स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo बेस्ड Funtouch OS  4.5 दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,030 mAh की है इस प्राइस रेंज के हिसाब से काफी पावरफुल है।
माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है।
एक में 13 मेगापिक्सल का है इसका अपर्चर f/2.2 है , जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है।
सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कैमरे में एडिशनल एडिट फीचर्स जैसे फेस ब्यूटी, टाइम लैप्स, पाम कैप्चर, पोर्ट्रेट मोड, स्लो मोशन और वायर कंट्रोल शामिल है।

Back to top button