मानसून सत्र शुरु, प्रणब मुखर्जी सहित अन्य दिवंगत को दी गई श्रद्धांजलि

सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित
जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना महामारी के बीच आज संसद का मानसून सत्र शुरु हो गया। संसद में आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पडित जसराज, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, मध्य प्रदेश के गवर्नर रहे लालजी टंडन, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे कमला रानी और चेतन चौहान, पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसिद सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है।

मानसून सत्र में संसद में सीमा पर गतिरोध, कोरोना वायरस महामारी से निपटने और आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दे छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही आज राज्यसभा के उपसभापति के लिए वोट भी डाले जाएंगे, जिसमें जेडीयू के हरिवंश और मनोज झा आमने-सामने हैं।

MPs pay tribute to ex-President Pranab Mukherjee, legendary Indian classical vocalist Pandit Jasraj, ex-Chhattisgarh CM Ajit Jogi, MP Governor Lalji Tandon, UP Ministers Kamal Rani & Chetan Chauhan and ex-union minister Rahguvansh Prasad Singh & others who passed away this year. pic.twitter.com/IAXJc1OJZK
— ANI (@ANI) September 14, 2020

संसद की शुरुआत जैसे हुई डीएमके और सीपीआई (एम) ने लोकसभा में neet परीक्षा के लेकर छात्रों की आत्महत्या को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है।
सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, ‘संसद सत्र एक अलग समय में शुरू हो रहा है। यहां कोरोना और कर्तव्य दोनों है। सांसदों ने कर्तव्य के लिए रास्ता चुना। मैं उनका अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। इस बार राजयसभा और लोकसभा एक दिन में अलग-अलग समय पर आयोजित किया जाएगा। यह शनिवार-रविवार को भी आयोजित किया जाएगा। सभी सांसदों ने इसे स्वीकार किया है।

DMK and CPI(M) have given Adjournment Motion notice in Lok Sabha over ‘suicide of 12 teenage students due to NEET’. #MonsoonSession https://t.co/gdnEigxsXL
— ANI (@ANI) September 14, 2020

Back to top button