भारतीय डाक: मात्र इतने साल हर महीने जमा करें 500 रुपए, सरकार वापस दिलाएगी पूरे 43 लाख रुपए

इस स्कीम का नाम है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड जिसे हम पीपीएफ के नाम से जानते हैं। यह खाता हम पोस्ट ऑफिस में भी खुला सकते हैं या फिर किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं और इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
इसमें हम कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते है। एक साल में हम 150000 ही निवेश कर सकते हैं। इसमें खास बात यह है कि यह खाता हम किसी बच्चे के नाम पर भी खोल सकते हैं लेकिन इसमें पैसे की लिमिट समान ही रहती है।
 
इसमें हम महीने में 2 बार ही पैसे जमा कर सकते हैं और साल भर में 12 बार से अधिक हम पैसो का डिपोजिट नही कर सकते और यह जो पीपीएफ अकाउंट होता है यह 15 साल की अवधि का होता है और इसके लिए आपको 15 साल तक लगातार हर महीने पैसे जमा करने पड़ेंगे। और इस समय सीमा से पहले आप किसी सामान्य स्तिथि में पैसे withdraw नही कर सकते अगर कोई विशेष परिस्तिथि हो तो निकल सकते हैं। सरकार हमे इस पर 7.8 फीसदी की ब्याज दर दे रही है और हर तीन महीने में ब्याज की दर निर्धारित की जाती है।
Back to top button