माइक्रोमैक्स 22 अगस्त को लॉन्च करेगा इन्फिनिटी स्मार्टफोन

नई दिल्लीः माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफोन के लिए इंवेटेशन भेजेने शुरु कर दिया है. 22 अगस्त को कंपनी एक इवेंट करने वाली है. इसमें माइक्रोमैक्स अपना पहला इनफिनिटी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. यहां खास बात ये है कि इससे पहले सैमसंग के हाई-एंड स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 और S8 प्लस में इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है.

माइक्रोमैक्स 22 अगस्त को लॉन्च करेगा इन्फिनिटी स्मार्टफोन

माइक्रोमैक्स के इनवाइट के साथ भेजी गई टीजर तस्वीर में कंपनी ने साफ किया है कि नया इनफिनिटी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन 18:9 असपेक्ट रेशियो (लंबी और चौड़ाई का अनुपात). इसके टीजर के साथ ही टैगलाइन दी गई है- “Let’s put a number to infinity”

इन्फिनिटी सीरीज के सभी माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन्स में बेहद पतले बेजल दिए होंगे. घरेलू स्मार्टफोन मेकर के इस फोन की कीमत बजट सेगमेंट में होने की उम्मीद है क्योंकि माइक्रोमैक्स अपने बजट स्मार्टफोन के लिए जानी जाने वाली ब्रांड है.

ये भी पढ़ें: भारत में दस्तक दे सकती है ये धांसू स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान आया नजर

हाल ही में LG ने Q6 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जो 14,999 रुपये की कीमत के साथ आता है. इसमें भी स्क्रीन  18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है.

Back to top button