मां लक्ष्‍मी का पोस्‍टर खरीदतें वक्त रखें इस बात का खास ध्‍यान

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी का दिन माना जाता है, कहते है इस दिन उनकी आराधना करने से धन और वैभव की प्राप्‍ती होती है। शुक्रवार के दिन अगर आप अपने घर में हाथी की प्रतिमा लाते है तो इसे शुभ माना जाता है और इसके माध्‍यम से आपकी बहुत सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकतीं हैं। मां लक्ष्‍मी को हाथी बहुत पसंद है और शुक्रवार को दिन इसे घर में विराजमान करने से मां बहुत खुश होती हैं। अगर आपके घर में देवी मां की कोई तस्‍वीर लगी है और उसमें हाथी नहीं है तो समझ लीजिए कि वह अधूरी है।मां लक्ष्‍मी का पोस्‍टर खरीदतें वक्त

देवी मां का चित्र खरीदतें समय रखें ध्‍यान

अगर आप पूजा अर्चना के लिए देवी मां की तस्‍वीर खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। मां लक्ष्‍मी के दाएं और बांए हाथी होने चाहिए जो कि बहते हुए पानी में खड़े रहते हैं। इसके साथ ही अगर तस्‍वीर में हाथी अपनी सूंड में कलश लिए हों तो यह और भी शुभ माना जाता है।

Back to top button