मां काली के इस ख़ास उपाय को करने से कभी नहीं लगेगा आपको डर…

मंगलवार दिनांक 16.10.18 को आश्विन शुक्ल सप्तमी यानि शारदीय नवरात्र के सातम पर देवी कालरात्रि का पूजन होगा। श्री हरि विष्णु की योगनिद्रा शुभंकरी कालरात्रि का स्वरूप अत्यंत भयंकर है। यह काल का अंत करती हैं। काजल वर्ण त्रिनेत्री चतुर्भुजी देवी कंठ में विद्युत माला पहने गर्दभ पर सवार होकर तलवार व खड्ग धारण किए है। कालपुरूष व वास्तुपुरुष सिद्धांतानुसार शनि ग्रह व पश्चिम दिशा की स्वामिनी देवी कालरात्रि कुंडली के दशम और एकादश भाव पर अपनी सत्ता से व्यक्ति के कर्म, प्रोफेशन, पितृ, पिता, आय, लाभ, नौकरी पर स्वामित्व रखती है। इनकी पूजा नीले फूल, काजल व उड़द के मिष्ठानों से करते हैं। इनकी साधना से नौकरी में प्रमोशन व इन्क्रीमेंट मिलता है।मां काली के इस ख़ास उपाय को करने से कभी नहीं लगेगा आपको डर...

स्पेशल पूजन विधि:

घर की पश्चिम दिशा में नीला कपड़ा बिछाकर उस पर नवदुर्गा सहित देवी कालरात्रि का चित्र रख विधिवत पूजन करें। सरसों के तेल का दीपक करें, लोहबान से धूप करें, काजल चढ़ाएं, नीले गुलदौदी के फूल चढ़ाएं, काले चने व हलवे का भोग लगाएं तथा 1 माला विशेष मंत्र की जपें। पूजन उपरांत हलवा किसी कन्या को खिलाएं।

दिन का पूजन मुहूर्त: सुबह 08:00 से सुबह 09:00 तक।

रात का पूजन मुहूर्त: रात 23:35 से रात 00:35 तक।

कालरात्रि पूजन मंत्र: ॐ कालरात्रि देव्यै: नमः॥

नौकरी में प्रमोशन के लिए: देवी कालरात्रि पर चढ़े 10 बादाम काले कपड़े में बांधकर ऑफिस की डेस्क में रखें।

गुड हेल्थ के लिए: हकीक की माला से “ॐ शिवदूत्यै नमः” का जाप करें।

गुडलक के लिए: देवी कालरात्रि पर तिल के तेल का 7 मुखी दीपक करें।

विवाद टालने के लिए: देवी कालरात्रि पर चढ़े 12 उड़द के दाने कर्पूर से जला दें।

नुकसान से बचने के लिए: देवी कालरात्रि पर चढ़े 12 पिपल के पत्तों का तोरण बांधे।

प्रोफेशन में सक्सेस के लिए: देवी कालरात्रि पर चढ़े 10 लौंग अलमारी में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: देवी कालरात्रि पर चढ़ा काला पेन इस्तेमाल करें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: देवी कालरात्रि पर चढ़े नारियल पर लाल चुन्नी बांधकर दुकान में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: देवी कालरात्रि पर चढ़े 7 काली मिर्च के दाने कर्पूर से जला दें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: देवी कालरात्रि पर चढ़ा काजल इस्तेमाल करें।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति पूजा घर में बैठकर “ॐ कालरात्र्यै नमः” मंत्र का जाप करें।

Back to top button