‘माँ तुझे प्रणाम’, झांकियों ने भरा जोश, राष्ट्रपति के परिजन हुए शामिल

15 अगस्त को कानपुर शहर का नजारा कुछ अलग ही रहा। बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आए। हर किसी की जुबां पर बस एक ही नारा रहा ‘मां तुझे प्रणाम’। यह सबकुछ हुआ ‘अमर उजाला’ की खास प्रस्तुति ‘मां तुझे प्रणाम’ रैली में। पिछले 14 वर्षों से निकल रही इस रैली की दूरी इस बार 37 किलोमीटर है। 
'माँ तुझे प्रणाम’, झांकियों ने भरा जोश, राष्ट्रपति के परिजन हुए शामिल

ये भी पढ़े: बिना गाली-गोली के पीएम मोदी ने किया कश्मीरी अलगाववादियों पर हमला

रैली की शुरूआत मंगलवार 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को मोतीझील से सुबह 10 बजे सेे हुई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी, निवर्तमान महापौर जगतवीर सिंह द्रोण, एडीजी अविनाश चंद्र, आईजी आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी सोनिया सिंह सहित शहर की कई सम्मानित हस्तियां मौजूद रहेीीं।मोतीझील में ध्वजारोहण हुआ।

 
 
Back to top button