महिला ने ‘100’ डायल कर पुलिस को बुलाया, थाने चलने के लिए कहा तो उतारने लगी कपड़े

मुंबई के अंधेरी स्थित लोखंडवाला इलाके से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला लिफ्ट के बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों से बहस कर रही है और उनको वहां से चले जाने के लिए कहती नजर आ रही है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, यह वीडियो 25 अक्टूबर का है. दरअसल, इस महिला ने रात करीब 1 बजे ”100” नंबर डायल कर पुलिस को बताया कि बिल्डिंग के वॉचमैन ने उसके साथ बदतमीजी की है. इसके बाद पुलिस आई और महिला से थाने चलकर शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा. इसपर महिला ने थाने जाने से इनकार कर दिया. पुलिस के बार-बार कहने पर वह अपने कपड़े उतारने लगी. खबर के मुताबिक, महिला कंटेंट राइटर और मॉडल है और लोखंडवाला में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहती है. महिला ने पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि पुलिस के साथ कोई महिला कांस्टेबल नहीं थी इसलिए उसने पुलिस के साथ थाने जाने से मना किया. हालांकि, पूरे मामले में कोई एफआईआर नहीं कराई गई है. 

Back to top button