महिलाओं में तेजी से बढ़ रही है पीने की लत, वजह जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

शराब पीने के आदी औरत और पुरुष दोनों ही हो सकते हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि महिलाओं में पीने की लत ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार, 2005-6 में महिलाओं में शराब पीने का प्रतिशत 0.4 था, जो 2015-16 में बढ़कर 0.7 प्रतिशत तक हो गया है। ज्यादा पीने की लत के चलते यौन हिंसा के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ अल्कोहल एब्यूज एंड अल्कोहल’ के लिए की गई एक रिसर्च के अनुसार, ज्यादातर हिंसक अपराधों में लिप्त हमलावर शराब के नशे में होते हैं।महिलाओं में तेजी से बढ़ रही है पीने की लत, वजह जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

शराब से जुड़ी एक और समस्या अब तेजी से अपने पैर पसार रही है और वह है, डेट रेप ड्रग यानी नशीली दवाओं को शराब या कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर परोसना। यह एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए महिलाओं को आसानी से यौन शोषण का शिकार बनाया जाता है। पार्टियों के दौरान इसे चुपके से पीने वाले के जाम में मिला दिया जाता है, जिसे पीकर महिला अपनी सुधबुध खो देती है और अपने ऊपर हो रहे यौन हमले का विरोध नहीं कर पाती।

Back to top button