महिलाएं जान ले हेयर स्ट्रेटनिंग से होने वाले ये बड़े नुकसान…

हेयर स्ट्रेटनिंग के दौरान अक्सर आपने देखा होगा कि आपके बालों से धुआं निकल रहा है। यह धुआं नहीं होता बल्कि भाप होता है जो आपके बालों की नमी को खत्म करता जाता है। हीट के प्रयोग से या फिर केमिकल्स के इस्तेमाल से बालों पर किया गया कोई भी ट्रीटमेंट आपके बालों की प्राकृतिक नमी को खत्म करता है। इससे आपके स्कैल्प के नेचुरल ऑयल्स भी खत्म होते जाते हैं। इससे बाल रूखे और बेजान बनते हैं।

खो सकती है बालों की चमक
आपके बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल और नमी इसे खूबसूरत और शाइनी बनाते हैं। जब आप बालों को सीधा कराने का ट्रीटमेंट करते हैं तब इनकी नमी खत्म होती जाती है। ऐसे में आपके बाल डल हो सकते हैं।

बालों की जड़ें होती हैं कमजोर
हेयर स्ट्रेटनिंग से आपको बाल झड़ने की भी समस्या हो सकती है। यह आपके बालों की जड़ों को प्रभावित करता है।

इची स्कैल्प की समस्या
बालों में प्राकृतिक नमी न रहने की वजह से उनमें रूखापन आता है। इससे बालों में लगातार खुजली होने की समस्या होती है। यह आपके माथे और गर्दन तक को प्रभावित कर सकती है।

बालों की ग्रोथ होती है प्रभावि
बार-बार हेयर स्ट्रेट कराना आपके बालों की ग्रोथ को भी प्रभावित करता है। इसकी वजह से आपके हेयर क्युटिकल्स डैमेज हो सकते हैं। यह आपके बालों के ग्रोथ के लिए जिम्मेदार होते हैं।

Back to top button