महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर खत्म हुई सोनिया-पवार की मीटिंग, जानें क्या लिया गया फैसला

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार गठन पर आज चर्चा हुई. बैठक में पवार और सोनिया गांधी ने विचारधारा के स्तर पर विपरीत शिवसेना से सरकार गठन को लेकर गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा की. शरद पवार ने महाराष्ट्र में सियासी हालात के बारे में सोनिया गांधी को जानकारी दी.

दोनों दल महाराष्ट्र में सरकार गठन पर एक-दो दिन में फैसला करेंगे. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि गठबंधन के लिए हां कहने से पहले, पार्टी चाहती है कि शिवसेना अपने कट्टर हिंदुत्व विचारधारा को छोड़े और कई मुद्दों पर धर्मनिरपेक्ष रुख अपनाए.

सरकार पर एक-दो दिन में फैसला-सुरजेवाला

गौतम गंभीर का बयान मेरे जलेबी खाने से फैल रहा है प्रदूषण, अब नहीं खाऊंगा

शरद पवार ने आज कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में जानकारी दी. यह तय किया गया कि एक या दो दिन में, NCP और कांग्रेस के प्रतिनिधि दिल्ली में बैठक कर आगे के रास्ते पर चर्चा करेंगे.

Back to top button