महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 6603 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 223724…

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के  6603 नए मामले सामने आए और 198 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,23,724 तक पहुंच चुकी है। कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या 91,065 है। वहीं राजधानी मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1101 नए मामले सामने आए और 62 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो गई। मुंबई में अब तक कुल 87513 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 59238 मरीज अब तक स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 23214 मामले सक्रिय हैं और अब तक कुल 5061 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।    

गौरतलब है कि मंगलवार को पुणे के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ भगवान पवार के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के 1134 नए मामले सामने आए थे और 29 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। यहां कुल कोरोना संकमित मरीजों की संख्‍या 30978 तक पहुंच चुकी है। अब तक 919 मरीजों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। 

मुंबई के धारावी इलाके की बात करें तो वहां कोरोना संक्रमण कुछ नियंत्रित हो गया है, मंगलवार को वहां कोरोना संक्रमण का मात्र एक नया मामला सामने आया था। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस इलाके में कुल संक्रमितों की संख्‍या 2335 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 352 मरीज सक्रिय हैं और 1735 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अपने कोरोना परीक्षण दिशानिर्देशों को लेकर कुछ संशोधन किया है। अब कोरोना टेस्‍ट करवाने के लिए डॉक्‍टर के पर्चे की जरूरत नहीं पड़ेगी।  इस संबंध में बीएमसी ने 17 निजी प्रयोगशालाओं की सूची जारी की है जहां लोग कोरोना संक्रमण की जांच करवा सकते हैं। 

Back to top button