महाराष्ट्र के अहमदनगर स्क्रैप मार्केट में बेचे गये बम में विस्‍फोट, दो की मौत

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बुधवार सुबह बम के फटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये बम फायरिंग रेंज से लाये गये थे और स्क्रैप मार्केट में बेचे गये थे।

पुलिस उप निरीक्षक पी एस दातले ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित खरे करज्यून गांव में सुबह 4 बजे हुई। उन्होंने कहा कि अक्षय नवनाथ गायकवाड़ (19) और संदीप भाऊसाहेब थिरोडे (&4) नामक दो ग्रामीणों ने मैटल स्क्रैप बाजार में इस बम को बेचने के लिए सेना की नजदीकी फायरिंग रेंज से  उठाया था।

अधिकारी ने कहा कि जब वे गायकवाड़ के घर पर धातु निकालने की कोशिश कर रहे थे, तब बम फट गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि विस्फोट का प्रभाव इतना गंभीर था कि पीडि़तों के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

Back to top button