महज 7 मिनट में विजेंदर ने रच दिया ये बड़ा इतिहास

भारत के स्टार मुक्केबाज और हरियाणा के लाल विजेंदर सिंह ने जैसा कहा वैसा ही कर दिखाया. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सबके बीच अपने विपक्षी खिलाडी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन फ्रांसिस चेका को तीसरे ही राउंड में नॉकआउट कर हरा दिया. महज 7 मिनट चले इस मुकाबले में उन्होंने चेका को चित कर दिया. विजेंदर ने लगातार 8वां मैच जीतकर एक नया कीर्तिमान बना दिया है.
मालूम हो कि विजेंदर ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर पहली बार एशिया पैसिफिक खिताब जीता था. इस बार चेका को हराने के बाद विजेंदर ने कहा कि चेका ने मुझे दांत से काटने की कोशिश भी की, लेकिन मैं बच गया. मैं उनकी मजे लेकर पिटाई करना चाहता था और मैंने यही किया. चेका मुकाबले से पहले बातें ज्यादा कर रहा था. मैं चाहता था मेरी जगह मेरे पंच बात करें. ऐसा ही हुआ.