मशहूर है मुंबई का ‘तवा पुलाव’

आपने अक्सर सुना होगा कि दिल्ली और मुंबई को अपने रहन-सहन के साथ भोजन के लिए भी जाना जाता हैं। जी हाँ, यहाँ का भोजन अपने स्वाद और अनोखेपन की वजह से बहुत पसंद किया जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मुंबई के बेहद मशहूर ‘तवा पुलाव’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं। जो आपको इन बरसात के दिनों में स्वाद का खजाना देगी।

आवश्यक सामग्री

चावल- 1/2 कप
तेल या मक्खन- 1 चम्मच
जीरा- 1/2 चम्मच
प्याज बारीक काटा- 1/4 कप
अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच
टमाटर- 1/3 कप बारीक कटे
पावभाजी मसाला- 1 बड़ा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
शिमला मिर्च- 1/4 कप बारीक कटी
सीज़नल सब्जियां (आलू, गाजर, बींस, मटर)- 3/4 कप
हरा धनिया- बारीक कटा हुआ
नमक- स्वादानुसार

बनाने की विधि

– चावल को धोकर अच्छे से पका लें।
– सारी सब्जियों को काटकर हल्का उबाल लें।
– अब एक पैन में तेल गर्म करें। उसमें जीरा डालकर तड़काएं।
– अब इसमें प्याज डालें और उसे सुनहरा भूरा करें।
– इसके बाद इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर भूनेंगे।
– फिर टमाटर और नमक डालकर नरम होने तक पकाएं।
– अब इसमें सभी उबली हुई सब्जियों को डाल दें।
– ऊपर से पावभाजी मसाला डालें और पानी डालकर थोड़ी और देर पकाएं। पानी की मात्रा बहुत ज्यादा न हो।
– अब इसमे चावल डालेंगे और ऊपर से बारीक कटी हरी धनिया डालकर सर्व करें।

Back to top button