‘मनमर्जियां’ फिल्म पर भड़का सिख समुदाय, अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ के एक सीन पर विरोध जताते हुए सुप्रीम सिख संगठन ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. सिख संगठन ने फिल्म के उस सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें रॉबी नाम का सिख किरदार पगड़ी उतारने के बाद सिगरेट के कश लगाता हुआ नजर आता है. याचिकाकर्ताओं के अनुसार, फिल्म के इस सीन से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उनका कहना है कि किसी रोल मॉडल या एक्टर के ऐसा करने से युवा पीढ़ी पर भी गलत असर पड़ता है और इससे समाज में गलत संदेश भी जाता है.

अनुराग कश्यप ने माफी मांगी

विवाद बढ़ने पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप फिल्म के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर किसी को फिल्म के सीन से चोट पहुंची है तो मैं मांफी मांगता हूं, लेकिन इसे बेवजह राजनीतिक तूल न दिया जाए. उन्होंने लिखा, ‘मैंने हमेशा बिना एजेंडा के चीजों को बाहर रखा है. यह सीन फिल्म की स्टारी के लिए प्रभावी है इसलिए तकनीकी तौर पर इसे हटाया नहीं सकता है.

Back to top button