योगी सरकार ने मदरसों पर कसा शिकंजा, उठाया ये बड़ा कदम…!

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के मदरसों के लिए एक अलग वेबसाइट पोर्टल लॉन्च करने जा रही है. राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी विधानभवन के तिलक हाल में मदरसा पोर्टल का उद्घाटन करेंगे.

बड़ी खुशखबरी: देश के सारे टोल हुए लाइनफ्री, अब टोल पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

मदरसों के लिए एक अलग वेबसाइट पोर्टल

यूपी में पहली बार मदरसों के लिए इस तरह का अलग पोर्टल बनाया गया है, जिसमें सरकारी अनुदान पाने वाले राज्य के 560 तथा मान्यता प्राप्त 10,000 ज्यादा मदरसों को अपनी सारी जानकारियां देनी होंगी. राज्य के सभी मदरसों को इस पोर्टल पर अपनी इमारत, क्लास की माप और तस्वीरों के साथ अपने सारे शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों का ब्योरा देना होगा.

अभी अभी: डोकलाम विवाद पर चीन के खिलाफ भारत को अपने सारे हथियार देगा जापान

यूपी मदरसा काउंसिल का कहना है कि इस पोर्टल की मदद से मदरसों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने और मदरसों की व्यवस्था पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी. काउंसिल के मुताबिक, पोर्टल के शुरू होने के बाद वेतन भुगतान, छात्रवृत्ति सहित तमाम दिक्कतों का निपटारा ऑनलाइन किया जाएगा और इससे बड़े स्तर पर हो रही धांधली रोका जा सकेगा.

Back to top button