भूमि की पैमाइश को लेकर छह हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले लेखपाल को कर दिया गया निलंबित

भूमि की पैमाइश को लेकर छह हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। जबकि एक ही सर्किल में बेटा-बेटी व खुद की तैनाती कराने वाले लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। वहीं, राजस्व निरीक्षक मंगुरा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। बिना सूचना अनुपस्थित चार अफसरों को नोटिस जारी की गई है।

कर्नलगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को डीएम डॉ. नितिन बंसल ने जनशिकायतों की सुनवाई की। नंदौर गांव के एक व्यक्ति ने भूमि की पैमाइश के लिए छह हजार रुपये की रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई। जिसपर संबंधित राजस्व निरीक्षक गोविद प्रसाद को निलंबित कर दिया गया। मंगुरा में तैनात लेखपाल देवीप्रसाद ने तथ्यों को छुपाकर एक ही क्षेत्र में अपने बेटे व बेटी की तैनाती लेखपाल के रूप में करा लिया। डीएम ने संबंधित लेखपाल को निलंबित करके राजस्व निरीक्षक मंगुरा सीताराम मौर्य के खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति की है। बिना सूचना के अनुपस्थित मिलने पर अधिशासी अभियंता विद्युत, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता लघु सिचाई व सहायक निबंधक स्टांप को कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण तलब किया गया है। कटराबाजार की सावित्री देवी के फर्जी बैनामा कराने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश एसओ को दिया गया। निदुरा के शेषमणि को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, किसान यूनियन अटल नदी जोड़ो कार्यक्रम के तहत सरयू, टेढ़ी व घाघरा नदी को जोड़ने की मांग की। जिसपर संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिले की चारों तहसीलों में शिकायतों की सुनवाई करके संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिए गए।

Back to top button