भूतों का यह मेला आप भूल नहीं पाएंगे

navratri-300x244हैदरनगर (झारखण्‍ड)। झारखण्‍ड के पलामू जिले में एक ऐसा देवी धाम है, जहां नवरात्रों में भूतों का मेला लगता है। पढ़कर आप भी एक बार चौंक जाएंगे पर यहां ऐसा ही होता है। नवरात्र के पहले दिन से ही पूरे झारखंड से यहां लोगों का आना होता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं में ऐसे श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होती है, जो प्रेत बाधा से ग्रसित होते हैं। लोगों का मानना है कि पालामू स्थित हैदरनगर में यह ऐसी जगह है, जहां भूत उतारा जाता है।

अंधविश्‍वास के मेले
लोगों के अनुसार यहां वैसे प्रेत आत्माओं को खत्म किया जाता है, जो लोगों को परेशान करते हैं। इस अंधविश्वास के चक्कर में आसपास के कई इलाकों से यहां काफी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसा ही एक मेला हर साल मलाज़पुर, बैतूल में भी लगता है।

नवरात्र की पूजा में पहुंचते हैं श्रद्धालु
हैदरनगर स्थित प्रसिद्ध मां भगवती देवी धाम पर सालों पुरानी परंपरा व आस्था के साथ चैती नवरात्र की पूजा के साथ श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है। मेले में बड़ी संख्या में कथित प्रेत बाधा से पीड़ित लोग पहुंचते हैं। मेले में चारों ओर अंधविश्वास का बोल बाला दिखता है। ओझाओं के साथ अधिक संख्या में महिलाएं होती हैं। उनमें भी वैसी महिलाएं अधिक होती हैं, जो अशिक्षित व पिछड़ी जाति से आती हैं। उन भोले-भाले लोगों को ओझा अपने जाल में फंसाकर यहां ले आते हैं। महिलाएं यहां आते ही झूमने लगती हैं और अपने बालों को खोल सिर को जोर-जोर से घुमाती है। ओझाओं का कहना होता है कि इनपर भूतों का प्रभाव है, जो यहां आकर मनुष्य के शरीर से निकल जाते हैं।

यूपी-एमपी तक से आते हैं लोग

नवरात्र के मौके पर अंधविश्वास संग आस्था का बाजार सज जाता है और भूत भगाने का खेल चलता रहता है। ऐसे तो साल भर इन स्थानों पर श्रद्धालु आते हैं, लेकिन नवरात्र के मौके पर प्रेतबाधा से मुक्ति की आस लिए प्रतिदन यहां उत्तरप्रदेश,  झारखंड,  बिहार,  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग पहुंचते रहते हैं।

भूत बांधे जाते हैं कील से
हैदरनगर स्थित देवी मां के मंदिर में करीब दो किलोमीटर की परिधि में लगने वाले इस मेले में भूत-प्रेत की बाधा से मुक्ति दिलाने में लगे ओझाओं की मानें तो प्रेत बाधा से पीड़ित व्यक्तियों के शरीर से भूत उतार दिया जाता है और मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित एक पीपल के पेड़ से कील के सहारे उसे बांध दिया जाता है।

 

 

Back to top button