भारत में 24MP फ्रंट कैमरे के साथ लांच हुआ Honor 10 lite, शुरुआती कीमत 13,999

हुवावे के सब-ब्रांड Honor  ने भारत में अपना नया सेल्फी स्मार्टफोन Honor 10 lite लांच कर दिया है। Honor 10 Lite  की लांचिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हुई। Honor 10 Lite फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर 20 जनवरी से दोपहर 12 बजे होगी। इसके अलावा फोन को ऑनर के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। Honor 10 Lite की खासियतों की बात करें तो इसमें 24MP का AI सेल्फी कैमरा मिलेगा। भारत में 24MP फ्रंट कैमरे के साथ लांच हुआ Honor 10 lite, शुरुआती कीमत 13,999

Honor 10 Lite की स्पेसिफिकेशन
Honor 10 Lite में 6.21 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM माली G51 MP4 GPU मिलेगा। यह फोन 4GB/6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Honor 10 Lite का कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का होगा। वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट के साथ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले, हाईसीलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर और दोनों कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। फोन में 3400mAh की बैटरी मिलेगी।

Honor 10 Lite की कीमत
Honor 10 Lite के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। फोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और क्लियरट्रिप का 2,800 रुपये का वाउचर मिलेगा।

Back to top button